CG News :राजधानी रायपुर में एक हादसे में किन्नर की मौत हो गई। किन्नर ट्रेन में सवार था। इसी बीच अचानक कुछ ऐसा हुआ कि किन्नर का फोन नीचे गिर पड़ा। फोन उठाने की कोशिश की इसी बीच किन्नर गिर गई पटरियों पर रगड़ लगते ही उसका शरीर ट्रेन के पहियों के दरम्यान आ गया और उसका एक हाथ कट गया। पटरी के पत्थरों से टकराने की वजह से सिर पर गंभीर चोट आईं मौके पर ही उसकी माैत हो गई।
हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। काफी देर तक इसका शव पटरियों पर पड़ा रहा। स्थानीय लोगों की पटरी पर पड़ी तो पुलिस को खबर दी गई। उरकुरा फाटक के पास ये शव पुलिस को मिला। खमतराई पुलिस ने आस -पास पूछताछ की तो किन्नर के कुछ साथियों का पता चला। वो तब उसी के साथ थे। हादसे में मारे गए किन्नर का नाम उमेश था।
मोबाइल ट्रेन से गिर जाने पर उठाने के चक्कर में किन्नर की मौत..
Comments (0)