मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई। मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने मामले में थाना प्रभारी आशीष राजपूत की गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार को जमकर घेरा है। उन्होने प्रदेश में जंगल राज बताया है।
देवास में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में सियासत शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और अरुण यादव ने सरकार को घेरा है।वहीं थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
Comments (0)