CG NEWS - भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने के बाद छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने आज यानी सोमवार को कांग्रेस में शामिल होने राजीव भवन पहुंचे। ( CG NEWS ) कांग्रेस मुख्यालय में नंदकुमार साय का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में नंदकुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वहीं सीएम बघेल ने नंदकुमार साय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
बीजेपी के मनाने पर नहीं माने साय
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, जहा पहुंचना था वे पहुंच गए नंदकुमार साय। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं। आपको बता दें कि, इससे पहले बीजेपी से इस्तीफा दे चुके नंदकुमार साय को मनाने के लिए बीजेपी नेता उनके घर गए, लेकिन वो नहीं माने। वहीं आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की है, जिसमें आदिवासी समाज के हित को सर्वोपरि रखने की बात कही है।
नंदकुमार साय का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने स्वागत किया
वहीं नंदकुमार साय का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भव्य स्वागत किया और ट्वीट कर लिखा कि, आदिवासियों के हितों में हमेशा अपनी आवाज बुलंद करने वाले सीनियर आदिवासी नेता नंदकुमार साय जी का छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस कमेटी हार्दिक स्वागत करती हैं। कांग्रेस में आपके आने के बाद आदिवासियों के जल-जंगल के अधिकार को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें - KKBKKJ Box Office: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई भाईजान की फिल्म, वीकेंड पर मचाया धमाल
Comments (0)