रायपुर - मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ( CM Baghel ) ने इस फिर की बीजेपी और कांग्रेस सरकार के कामों की तुलना की है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं को लेकर जारी किए गए विज्ञापन पर भी सीएम ( CM Baghel ) ने निशाना साधते हुए कहा कि, आज फिर से भारत सरकार का विज्ञापन आया है, जिसमें कहा गया है कि, जगदलपुर एयरपोर्ट उन्होंने शुरू किया। यह एयरपोर्ट राज्य सरकार द्वारा संचालित है। हम लोगों ने मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट किया, तब से लगातार वहां से हवाई उड़ान शुरू हुआहैं। बिलासपुर एयरपोर्ट भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ हैं।
हमारी सरकार में सड़को में भी हमने अच्छा काम किया हैं - CM Baghel
सीएम ने कहा कि, इनके (केंद्र सरकार) विज्ञापन में कहा गया हैं कि, सौभाग्य योजना हमारे कार्यकाल में ज्यादा विद्युतीकरण का काम हुआ। सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार में सड़को में भी हमने अच्छा काम किया हैं। हमारे कार्यकाल में ज्यादा अच्छा काम हुआ है। भाजपा के लोग कहते है कि, यहां कोई काम नहीं हुआ, लेकिन सर्वे के तहत 8- 9 दिन में 11 लाख घरों में हम पहुंच चुके है। बेरोजगार युवकों को भत्ते का लाभ मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ईडी सक्रिय है
वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सक्रिय होने पर भी सीएम भूपेश बघेल ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, यहां सबसे ज्यादा ईडी सक्रिय है। केंद्र में बैठे नेताओं को पता है कि, उनके बस की बात नहीं है, इसलिए ईडी को लगा कर रखे है। वहीं राज्य में ट्रेनों के रद्द होने पर सीएम ने कहा कि, भारत सरकार एक तरफ वंदे भारत चला रही है, तो दूसरी ओर बाकी ट्रेन बंद हो रहे है। छोटे स्टेशनों में ट्रेन रुकती ही नहीं । ट्रेन यातायात गरीबों के लिए बीते दिनों की बात हो जाएगी।
शराबबंदी को लेकर सीएम ने ये कहा...
शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की टिप्पणी पर सीएम भुपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि, रमन सिंह ने 15 साल में क्या-क्या बोला सबको पता है। सबको गाय देने की बात कही थी, लेकिन15 साल मौका मिला नहीं कर पाए। जब वो सीएम थे तब राज्य में शराबबंदी क्यों नहीं की। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, नशामुक्ति की तरफ हमें बढ़ना चाहिए। नशा सिर्फ शराब नहीं है। कोरोना में समाज के हरवर्ग के लोगों ने सहयोग किया है। यह सामाजिक बुराई है। हमें अभियान चलाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - vice president: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा – विदेश में देश को बदनाम करने की कोशिश देखकर दुख होता है
Comments (0)