मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज वन भवन का लोकार्पण करेंगे। चार मंजिल के इस भवन में पांच ब्लाक और अधिकारियों के लिए 80 कक्ष हैं। वन भवन 2.91 लाख वर्ग फीट में 180 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित हुआ है। ए-ब्लॉक में 4 तल, सी-ब्लॉक में 3 तल और ई-ब्लॉक में 4 तल हैं। सीएम इस मौके पर वन कर्मचारियों की मांगों पर घोषणा भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज वन भवन का लोकार्पण करेंगे। चार मंजिल के इस भवन में पांच ब्लाक और अधिकारियों के लिए 80 कक्ष हैं। 180 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित हुआ है।
Comments (0)