रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली दौरा पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान सामने आया है( CG NEWS) । उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हुई खत्म, मकान भी छोड़ रहे हैं। सोनिया गांधी की तबीयत भी थोड़ी खराब है। ( CG NEWS) उसके लिए देखभाल करने, उनके लिए व्यवस्था करने गए होंगे।
मंत्री टीएस सिंह देव कह चुके हैं, मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसते हुए आगे कहा कि, मंत्री टीएस सिंह देव कह चुके हैं। मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है। सब के सब इसमें लगे हैं कि चलते-चलते कुछ हो जाए। भूतपूर्व मुख्यमंत्री के रूप में कुछ न कुछ सुविधा हमारे नाम की दर्ज हो जाए।
ये भी पढ़ें - Kamal Nath : बीजेपी पर बरसे कमलनाथ, बोले – भगवा पर क्या सिर्फ भाजपा का पेटेंट है
सीएम बघेल के अलावा कई नेता दिल्ली में (CG NEWS)
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कई सीनियर कांग्रेस नेता इस समय राजधानी दिल्ली में है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री शिव डहरिया दिल्ली भी में मौजूद है।
रमन सिंह का दिल्ली दौरा हुआ रद्द
वहीं बाजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने दिल्ली जाने वाले थे। लेकिन पीएम मोदी के व्यस्त होने के कारण उन्होंने अपना दिल्ली दौरा स्थगित कर दिया। आपको बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल दिल्ली गए हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहले से ही दिल्ली में है। वहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और विधायक शिवरतन शर्मा आज दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेताओं से मिलेंगे।
ये भी पढ़ें - China On Arunachal: चीन ने फिर दिखाए तेवर, अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताने के लिए नामों की तीसरी सूची जारी की
Comments (0)