Kamal Nath: देश में इन दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) को हर तरफ से घेरा जा रहा है कोई उनके चमत्कार को जादू बता रहें हैं तो कोई इसे ठग कह रहा है। लेकिन इन सब आरोपों के बावजूद बाबा के भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है और इन तामाम आरोपों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के दरबार में हाजरी लगाने पहुचेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम के वाले गढ़ा गांव पहुंचेंगे।
जहां वह बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे। कमलनाथ (Kamal Nath) की इस धार्मिंक यात्रा को बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे की काट का हिस्सा बताया जा रहा है। खुद को हनुमान भक्त और हिंदुत्व का पक्षधर बताने वाले कमलनाथ बीजेपी के हिंदुत्व के मुद्दे के काउंटर करने की रणनीति पर चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था और इसी बाबत कमलनाथ बागेश्वर धाम जा रहे हैं।
कांग्रेस दो गुटो में बंटी दिखाई दी थी
इससे पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कांग्रेस दो गुटो में बंटी दिखाई दी थी। नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री के सभा के बिना मध्य प्रदेश लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बागेश्वर महाराज को फर्जी बताया था। हालांकि इसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में बयान दिया था। अब माना जा रहा है कि कमलनाथ के बागेश्वर धाम जाने से उनके विरोध में कांग्रेसी बोलने से कतराएंगे।
ओमकारेंश्वर और महाकालेश्वर में दर्शन किए थे
बता दें कमलनाथ ने राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में ओमकारेंश्वर और महाकालेश्वर में दर्शन और पूजन किया था। कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में एक हजार गौ शाला बनवाने, पुजारियों का मानदेय बढ़ाने जैसे कई निर्णय लिये थे। कांग्रेस भी कमलनाथ को हिंदू धर्म के रास्ते पर चलने वाले नेता के रूप में पेश कर रही हैं। अब देखना होगा कि बागेश्वर धाम की यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में कितना फायदा होता हैं।
गोविंद सिंह ने सवाल उठाये थे
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा था कि बाबा कोई चमत्कार नहीं दिखाते हैं । गोविंद सिंह पहले ऐसे कांग्रेस नेता थे जिन्होंने खुलकर धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया था। अब कांग्रेस के अध्यक्ष ही बागेश्वर धाम जा रहे है। ये पहला मौक़ा होगा जब कमलनाथ बागेश्वर धाम जाएंगे।
Comments (0)