CG NEWS :टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस प्रो’ का खिताब छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने अपने नाम कर लिया है। रितेश शक्ति मोहन की टीम के कंटेस्टेंट थे। रितेश ने लोगों के साथ-साथ रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन, पुनीत पाठक और राहुल शेट्टी का भी दिल जीता।
फिनाले में राकेश साहू और अमन-कुणाल को कड़ी
टक्कर देते हुए रितेश ने ये विनर ट्रॉफी अपने नाम की है. ‘डांस प्लस प्रो’ की ट्रॉफी के साथ-साथ रितेश को 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है वहीं शो के फर्स्ट रनर अप
राकेश साहू को रहे, जिन्हें 5 लाख रूपये का चेक मिला. तो वहीं अमन-कुणाल दूसरे रनर अप
रहे. इन्हें भी 5 लाख रूपये का इनका मिला।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 7 मार्च को आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन हुआ स्थगित....
Comments (0)