CG NEWS : रायपुर/जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में शामिल बस्तर संसदीय सीट के आम बोल गांव में 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बीजेपी ने व्यापक तैयारियां की हैं। पीएम मोदी आम बोल गांव में होने वाली सभा में 5 विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीण सभा में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से यह चुनावी शुरू हो जाएगी। पीएम की सभा से पहले ही कई दिग्गज नेता जनता के बीच पहुंचकर ‘मोदी की गारंटी’ के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Read More: CG NEWS : वादों की बारी : 500 रूपये में अब मिलेगा गैस सिलेंडर, सीएम साय का बड़ा बयान
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, जिसने एक आदिवासी समाज की बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया, आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए जिसने काम किया है। बस्तर के लोग ऐसे प्रधानमंत्री को करीब से देखना और सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मिशन 11 को लेकर भारतीय जनता पार्टी जुटी हुई है, 11 की 11 सीट बीजेपी को ही हासिल होगी।
Comments (0)