मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार आपत्तिजनक वेब-सीरीज को प्रतिबंधित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। यह बात उन्होंने भोपाल में कथाकार देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन कार्यक्रम के दौरान कही। ठाकुर लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं।
।। राधे राधे ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 8, 2023
आज दशहरा मैदान, भोपाल में पूज्य महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रभु से यही प्रार्थना है कि मेरे मध्यप्रदेश वासियों के जीवन का हर क्षण सुख, शांति एवं आनंद से भरा रहे। @DN_Thakur_Ji pic.twitter.com/q3RHd5mxW8
युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही है- CM Shivraj
चौहान (CM Shivraj) ने कहा, "महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही है। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी।" उन्होंने कहा कि साथ ही प्रदेश में नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। चौहान ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं। यह इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा ?
देवकीनंदन ठाकुर भोपाल में भागवत कथा सुना रहे हैं। यहां हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि भारत सरकार को स्कूलों और विश्वविद्यालयों में बॉलीवुड की धुनों पर नाचने के कार्यक्रम को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि किसी भी स्कूल-कॉलेज में हमारी बेटियां बॉलीवुड गीतों पर नहीं नाचेंगी क्योंकि यह विद्या का मंदिर है जिसे वे दूषित कर रहे हैं। वे अपनी गंदी धारणाओं से इसे प्रदूषित कर रहे हैं।
उज्जैन में दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल होगा आयोजित, 9 अप्रैल को होगा शुभारंभ
Comments (0)