आज बीजेपी अपना भाजपा 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी के दिए बयान पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार करते हुए कहा कि, हनुमान जी सबके स्वामी हैं । अन्याय जो करेगा हनुमान जी उसको सजा देते हैं। मगर जो भ्रष्टाचारी है, जब वे बीजेपी में जाते हैं, तो उन्हें क्लीनचिट मिल जाती है, और भगवान हनुमान उन्हें पहले सजा देंगे।
बीजेपी विधायकों के दिल्ली दौरे पर कटाक्ष
वहीं छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने तंज सकते हुए कहा कि, भाजपा विधायक दल ने PM मोदी से समय माँगा था। मेरी शुभकामनाएँ है मुलाक़ात जल्दी हो। अब तक साढ़े 4 साल में छत्तीसगढ़ की समस्याओं के बारे में नहीं सोचा, अब यह उनके दिमाग में आया है।
आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार करती तो हमे भी डाटा मिलता
सीएम ने इस दौरान कहा कि, एक विज्ञापन PM के नाम से छपा है अभी तक पूरे राष्ट्र के नाम से आता था, अब सिर्फ़ एक राज्य के नाम से आया है। उन्होंने कहा कि, राज्य में कितने शौचालय बने, कितने उज्वल्ला बटे , राज्य के लिए सिर्फ़ विज्ञापन पहली बार आया है। आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार करती तो हमे भी डाटा मिलता।
पीएम का संबोधन (Bhupesh Baghel)
आपको बता दें कि, बीजेपी स्थापना दिवस के अवसर पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हनुमान जी की प्रेरणा से काम करने की बात कही और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी उनकी लड़ाई की तुलना राक्षसों के खिलाफ हनुमान जी की लड़ाई के साथ करते हुए 2024 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया।
भाजपा का 44वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
Comments (0)