योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) एक दिवसीय दौरे पर भिंड के लहार में स्वामी चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुले मंच के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजक का चुनावी समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने समुदाय विशेष के बारे में एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि मुसलमान और उनके पूर्वज एक ही हैं। दोनों की रगों में एक ही खून बह रहा है।
बीजेपी नेता को जिताने की करी अपील
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने खुले मंच से भागवत कथा के आयोजक और बीजेपी नेता अंबरीश शर्मा को चुनावी और राजनीतिक समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगले चुनाव में उन्हें वोट देकर विधायक बनने का अवसर दें। उन्होंने मंच से बार-बार राजनीति और सनातन धर्म को जोड़ा। बाबा रामदेव ने कहा कि "जो सनातन धर्म से जुड़ा है, सत्ता भी उसी के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के लोग औरंगजेब के जमाने में मुसलमान बने।"
Baba Ramdev ने दिया बड़ा बयान
बाबा रामदेव ने मुस्लिम समुदाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे लोग इस बात को मानें या न मानें लेकिन हम उन्हें आज भी अपना समझते हैं। क्योंकि आज से 450 वर्ष पहले तक वे मुसलमान जो भारत में रह रहे हैं हमारे पूर्वजों की औलादें थी। मुसलमान तो वे औरंगजेब के आने के बाद बने। उन्होंने कहा कि हमारे पूजा का तरीका अलग हो सकता है लेकिन पूर्वज अलग नहीं हो सकते।
बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हमारे अपने हैं। उनके अंदर भी हमारे जैसा ही खून है,हमारी जैसी ही चमड़ी है। वे हमारे ही कुल वंश के हैं। वे हमारे अपने हैं। अगर कुछ गलत करेंगे तो उन्हें हम समझाएंगे और बार-बार गलत करेंगे तो शासन-प्रशासन अपना काम करेगा। लेकिन हम किसी से नफरत नहीं करेंगे।
Comments (0)