मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा को चुनाव होना है। चुनाव को देखते हुए दोनों ही प्रमुख पार्टी बीजेपी - कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का प्रदेश दौरे तेज हो गए हैं। वहीं अपने पक्ष में महौल करने के लिए बीजेपी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सम्मेलन और आयोजन के माध्यम से प्रचार में जुटी हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर लक्ष्मीगंज में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
राज्य के अलग-अलग जिलों में सम्मेलन और आयोजन के माध्यम से प्रचार में बीजेपी के बड़े नेता जुटे हैं। केंद्री कृषि मंत्री और चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर -दक्षिण विधानसभा के लक्ष्मीगंज में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी रतलाम जिले के आलोट में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में होंगे शामिल।
वीडी शर्मा उदयपुर में कार्यकर्तओं को देंगे जीत का मंत्र
इसी क्रम में एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुलाहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के बरेली में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास में एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य भिंड जिले के गोहद विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल।
Comments (0)