इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) का एक बार फिर दरियादिली देखने को मिली। बता दें कि, पटवारी (Jeetu Patwari) हर साल दिवाली पर गरीब बच्चों के साथ होटल में लंच करते हैं, लेकिन इस साल कुछ और अलग करते हुए उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ शहर के एक 5 स्टार होटल में होली की खुशियां बांटीं। पटवारी ने दिव्यांग बच्चों को लंच करवाया।

Jeetu Patwari ने दिव्यांग बच्चों को पुल साइड लंच करवाया
कांग्रेस विधायक ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज मेरे इंदौर के सयाजी होटल में बच्चों के साथ प्रसन्नता के अनमोल पल बिताए। होली की खुशियों को बच्चों से साझा करते हुए उनके सपनों पर भी लंबी बात हुई। यह मुलाकात हमेशा याद रहेगी। आपको बता दें कि, उन्होंने दिव्यांग बच्चों को पुल साइड लंच करवाया और खूब बातें भी की।

दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से खाना परोसा
बता दें कि, इस दौरान कांग्रेस विधाय जीतू पटवारी के साथ उनकी पत्नी भी थीं। दोनों ने इन दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से खाना परोसा और बच्चों के साथ सूखे रंग से होली भी खेली। इस दौरान उन्होंने कहा कि, विशेष बच्चों के साथ मैंने और मेरी पत्नी ने इंदौर के सयाजी होटल में बच्चों के साथ प्रसन्नता के अनमोल पल बिताए। कांग्रेस नेता ने कहा कि, यह काम उन्होंने महान बनने के लिए नहीं किया है। यह खुद को सुकून देने की प्रक्रिया है।
जीतू पटवारी और उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई
दिव्यांग बच्चों के साथ खाना खाने के बाद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। जीतू पटवारी कांग्रेस का फायर ब्रांड नेता माने जाता है। जीतू पटवारी कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें - CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा- ‘भाजपा धर्म के नाम पर केवल ले सकती है वोट’
Comments (0)