Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक अप्रैल को भोपाल के दौरे पर आएंगे। खास बात तो यह है कि पीएम मोदी रानी कमलापति से दिल्ली के लिए मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके चलते रानी कमलापति के प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक अप्रैल को यात्रियों की आवाजाही बंद रहेगी।
1 अप्रैल से शुरू होगी टिकट बुकिंग
प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का उद्घाटन करेंगे। सभी औपचारिकताओं सहित पूरा कार्यक्रम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर होगा। 3 अप्रैल से लोग इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे और इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग दो दिन पहले यानी एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली और भोपाल के बीच करीब 694 किमी की दूरी को 7.50 घंटे में तय करेगी। इस 16 कोच की ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच होंगे।
कितने बजे शुरू होगा यह कार्यक्रम ?
रेलवे और प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम एक अप्रैल की सुबह 10 बजे से शुरू होगा इसलिए सुरक्षा के लिहाज से प्लेटफाॅर्म 1 को यात्रियों के लिए बंद रखा जाएगा। साथ ही, इस प्लेटफाॅर्म की ओर सड़कों पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहेगा। कई जगह बैरिकैडिंग और नो एंट्री रहेगी। अगर आप एक अप्रैल को यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो प्लेटफाॅर्म 5 की तरफ से ही स्टेशन पर एंट्री लें। साथ ही, ट्रैफिक का ध्यान रखते हुए हबीबगंज ओवरब्रिज से लेकर मानसरोवर काॅम्प्लेक्स तक के रास्ते के बजाय वैकल्पिक रूट लें।
Shivraj Cabinet ने लिए 6 अहम फैसले, किसानों को सौगात, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Comments (0)