रायपुर - Once a gang of thieves became active राजधानी में फिर एक बार चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। शातिर चोरों ने आए दिन सुने मकान निशाना बना रहें है। वही कचना इलाके में शातिर चोर गैंग ने हाउसिंग बोर्ड के एमआईजी मकान से लैपटॉप ,नगदी समेत सोने चाँदी के जेवर चोरी की। चोरी के बाद घर में गंदगी कर और फ्रिज से कोल्डड्रिंक पीकर शातिर चोर फरार हुए। पुलिस का मानना है,की बाहरी गैंग शामिल होने की आशंका है। यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके की है।
Comments (0)