आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारंभ हुई। कैबिनेट की बैठक में आज अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी।
सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो
इस कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, मोहन कैबिनेट की बैठक में परियोजनाओं के बजट में वृद्धि की स्वीकृति दी गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि सिंचाई और पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित योजनाओं के कार्य समय सीमा के अंदर पूरे हों, इसके लिए आवश्यक बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश की लगभग 10 से ज्यादा सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी 2.0 योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत 100 स्मार्ट शहरों में से 18 शहरों का चयन किया जाएगा, इन शहरों को लगभग 135 करोड़ की राशि दी जाएगी। जिसमें 50% राज्य शासन का समावेश भी होगा। आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
Comments (0)