Bhopal: इस साल मध्य प्रदेश के मौसम (Weather Update) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सालों बाद अप्रैल माह में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान और ओलावृष्टि हो रही है जिस कारण गर्मी का असर बेसर हो गया है। इस कारण गर्मी के मौसम में चलने वाले व्यापार पर काफी असर पड़ा है।
कूलर बेचने वाले व्यापारी परेशान
अप्रैल माह में जहां प्रदेशवासी चिलचिलाती धूप तेज गर्मी और लू से परेशान नजर आते थे लेकिन इस बार गर्मी के मौसम में हो रही लगातार बारिश ने गर्मी का असर बेअसर कर दिया है बारिश ओलावृष्टि आंधी तूफान के कारण गर्मी में होने वाले व्यापार पर भी इसका ज्यादा असर पड़ा है जगह जगह लगने वाली ठंडाई की दुकाने खाली पड़ी है तो वही मिट्टी के मटके बनाने वालों का धंधा भी इस बार चौपट हो गया है। वहीं गर्मी में सबसे ज्यादा बिकने वाले कूलर की बिक्री में भी भारी कमी आई है। बारिश के कारण किसानों की तरह ही व्यापारी भी परेशान नजर आ रहा है। व्यापारियों का कहना है की गर्मी के सीजन के लिए पहले से तैयारी की जाती है इस बार गर्मी न पड़ने के कारण उनके व्यापार पर बहुत असर पड़ा है।
मौसम विभाग ने लगाया पूर्वानुमान
वहीं मौसम विभाग (Weather Update) की माने तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश ओलावृष्टि आंधी तूफान का सिलसिला जारी रहेगा। इस कारण तापमान में भी गिरावट हुई है। दिन के साथ रात में भी पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया है। दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार को तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। इसके बाद 4 मई तक बारिश, आंधी और ओले का दौर बना रहेगा।
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है। वहीं, इंदौर, शहडोल, नर्मदापुरम, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों के साथ ही श्योपुरकलां, भोपाल, मुरैना, गुना, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, दमोह, छतरपुर और सिवनी जिलों में गरज-चमक के सा आंधी चलने का अनुमान लगया गया है।
इन जिलों में बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग (Weather Update) की मानें तो कटनी, सागर, नरसिंहपुर, पन्ना, जबलपुर, विदिशा, भिंड, रायसेन और दतिया जिले में ओले गिरने और तेज आंधी चलने आकाशीय बिजली गिरने के आसार है।
Written By- Shoaib khan
Read More- jungleveer: वन माफियाओं से वनों को बचाने बनी जंगलवीर की योजना
Comments (0)