cg news : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां साइंस कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिए गए है। पीएम मोदी की सभा के लिए शहर में लगभग 2000 जवान तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़े अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए है। बता दें कि, इनमें 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपैड के पास लगाई जाएगी। वहीं 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और जवान सभा स्थल पर मौजूद रहेंगे। 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में आइजी रैंक के एक, तीन डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी मैदान पर रहेंगे। इसके अलावा डॉग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का तगड़ा सुरक्षा घेरा होगा।
पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है। पीएम मोदी 10ः10 बजे रायपुर पहुंचेगे। 10ः15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। 10ः35 बजे यूनिवर्सिटी ग्राउंड पहुंचेंगे। सुबह 10ः40 हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10ः45 बजे से 11ः20 बजे तक प्रदेशवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इतना ही नहीं कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। सुबह 11ः30 बजे से 12ः10 बजे तक आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12ः50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।Read More: कार चालक ने बेरहमी से कुत्ते को गाड़ी से कुचला, वीडियो हुआ वायरल।
Comments (0)