Bhopal: राजधानी भोपाल में महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है । बता दें कि आज प्रदेश भर से कांग्रेसी राजभवन का घेराव करने पहुंचे हैं और इनका प्रदर्शन जवाहर चौक से शुरू हुआ। रंगमहल चौराहे के पास कांग्रेसियों ने वहां लगाए बैरिकेड तोड़ दिए और रोशनपुरा की ओर कूच कर दिया।
लेकिन उसके आगे दूसरे बैरिकेड पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का प्रयोग किया और पानी की तेज़ धार मारकर उन्हें पीछे खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई और इसके खिलाफी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए।
ये नेता हुए गिरफ्तार
बता दें कि भोपाल में कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पचौरी, अजय सिंह सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन मुद्दों पर कर रहें प्रदर्शन
भाजपा सरकार (Bhopal) की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति से गहराए आर्थिक संकट जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में है, देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान किसानों बेरोजगारों की आवाज को उठाने के लिए राजभवन का घेराव और विशाल मार्च निकाला जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में होने वाले इस घेराव और मार्च में कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल भी शामिल होंगे।
Comments (0)