CM Baghel - बिरनपुर घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Baghel ) ने बड़ा बयान सामने आया हैं। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि, अफवाह फैलाने वालों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के पोस्ट किए जा रहे है चेक कर तैयार की जा रही है सूची। कोई कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा। सब पर होगी कड़ी कार्रवाई।
केदार कश्यप के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल का तंज
बीजेपी नेता केदार कश्यप के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, जगदलपुर का कार्यक्रम शासकीय कार्यक्रम है। भाजपा के कार्यक्रम में उसके पार्टी का अध्यक्ष नहीं रहते थे साथ में, जो आरएसएस कभी विज्ञापन नहीं छपाते थे सह संगठन प्रभारी सौदान सिंह उनका फ़ोटो नहीं छपता था।
सीएम बघेल ने ली रमन सिंह की चुटकी
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह के बस्तर दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि, मंच पे आना चाहते है आ जाये। वहीं मुख्यमंत्री बघेल से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा पूछे गए 13 सवालों को जबाव देते हुए कहा कि, वो सारे मुद्दे विधानसभा में पूछ चुके थे, उन्हीं सवालों को फिर से पूछा है। पीएम ने उन्हें समय दिया नहीं फिर भी कहना चाहूंगा, यदि पीएम समय देते है तो छत्तीसगढ़ के मुद्दे पहले उठाये थे।
बिरनपुर में भाजपा ने आग में पेट्रोल डालने का काम किया है
बिरनपुर मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा का मामलों में स्टैंड अलग-अलग है। जशपुर के लिए इन्होंने जांच कमिटी गठित कि, लेकिन बिरनपुर के लिए जांच कमिटी गठित नहीं की। बिरनपुर में भाजपा ने आग में पेट्रोल डालने का काम किया है। भाजपा की मंशा शांति बनाने की नहीं, अपना उल्लू सीधा करने की थी। सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी है, कानून का राज़ है, कानून से बड़ा कोई नहीं है, जिसके खिलाफ भी सबूत मिलेंगे, कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें - Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी! खरगे, नीतिश कुमार और राहुल गांधी आज दिल्ली में कर रहे मीटिंग
Comments (0)