मध्य प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का 27 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेश के कई जिलों में रहेगा दौरा। पटवारी मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, धार और उज्जैन जिले का करेंगे दौरा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा की तैयारियों के संबंध में लेंगे बैठकें। यात्रा के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे समीक्षा बैठक।
कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक
जीतू पटवारी सुबह 11 बजे मुरैना में राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल का लेंगे जायजा। दोपहर 12 बजे मुरैना में और शाम 5 बजे ग्वालियर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ग्वालियर में करेंगे रात्रि विश्राम। पटवारी 28 फरवरी को सुबह 10 बजे मोहना में, दोपहर 12 बजे शिवपुरी, दोपहर 2 बजे कोलारस, शाम 4 बजे गुना में करेंगे बैठक।
एक मार्च को फिर से मुरैना प्रवास पर
पीसीसी चीफ 29 फरवरी को सुबह 11 बजे बदनावर में दोपहर 1.30 बजे बड़नगर में और शाम 4 बजे उज्जैन में करेंगे समीक्षा बैठक। इंदौर में रात्रि विश्राम करेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी। एक मार्च को फिर से मुरैना प्रवास पर रहेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी। 2 मार्च को मुरैना के रास्ते MP में एंट्री करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा। 6 मार्च तक MP में चलेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा। रतलाम के रास्ते एग्जिट होते हुए राजस्थान पहुंचेगी गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा।
Comments (0)