भोपाल। अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी और राहत भरी खबर है। एविएशन सेटी वॉच डॉग बीसीएएस ने हवाई यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए नई गाइडलाइंस जारी की है। अब विमान में सवार होने के बाद उड़ान में ज्यादा विलंब है, तो यात्री एयरपोर्ट के प्रस्थान गेट के जरिए बाहर निकल सकते हैं। सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो ने ये नई गाइडलाइंस जारी की है। दरअसल, विमानों के देर होने के कारण कई बार विमान में सवार होने के बावजूद पैसेंजर्स कई घंटों तक विमान में फंसे रह जाते हैं।
बीते कुछ दिनों में एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ और विमानों के उड़ान में देरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (BCAS) ने ये नई गाइडलाइंस जारी की है
Comments (0)