केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने कहा कि, हम 370 धारा हटा चुके हैं, अब 370 सीट जीतकर मजबूत सरकार बनानी है। एमपी के ग्वालियर में हुई लोकसभा क्लस्टर की बैठक में शामिल हुए क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, हमें हर बूथ तो जीतना ही है। साथ ही हर बूथ को 370 ज्यादा वोटों से जीतना है।
लोकसभा क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, अमित शाह खुद एक जीत का मंत्र हैं। अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि, जो सीटें विधानसभा में हमने जीती हैं, उन पर फिर मेहनत करनी है और जो सीटें हम हारे थे, उन पर अधिक फोकस करना है।
Comments (0)