मध्य प्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) के अहमदपुर खैगांव में महाशिवरात्रि पर भांग और खिचड़ी खाने से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सभी मरीजों की देखभाल की जा रही है। बीमारों में महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं।
फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए ग्रामवासी
खंडवा जिले (Khandwa) के अहमदपुर खैगांव में फूड पॉइजनिंग से पीडि़त 30 से अधिक लोगों को एंबुलेंस से इलाज के लिए खंडवा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में भांग और खिचड़ी खाने के बाद इन सभी को फूड पॉइजनिंग हो गई। इसमें बच्चे, बुजुर्ग और हर उम्र के युवा शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि सभी को चक्कर और उल्टी की शिकायत हो रही थी। जिन्हें ज्यादा शिकायत थी उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। मामूली उल्टी-दस्त का इलाज दवाओं से किया जा रहा है।
#MadhyaPradesh #खंडवा जिले के अहमदपुर के गांव में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 30 से ज्यादा ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से खंडवा जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। फूड प्वाइजनिंग का शिकार में बच्चे बूढ़े और जवान सभी आयु के लोग शामिल है। @ABPNews pic.twitter.com/IqOt6JagGL
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 20, 2023
डॉक्टर ने मुहैया की जानकारी
खंडवा जिला अस्पताल (Khandwa) के डॉ. आलोक भूषण के मुताबिक उल्टी-दस्त के कारण एक समुदाय के कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल तो ऐसा प्रतीत होता है कि बासी खाना खाने या खाने में किसी पुरानी चीज का सेवन करने के कारण ऐसा हुआ है। गर्मी का मौसम अभी शुरू ही हुआ है। ऐसी स्थिति में खाना जल्दी खराब होता है। यहां सभी का उचित इलाज किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में बढ़ी तपिश, फरवरी में होने लगा मार्च सा एहसास, आज से फिर गिरेगा तापमान
Comments (0)