Bhopal: जी-20 (G-20 Summit) सम्मेलन की मेजबानी कर रहे भारत में अब वाई-20 (यूथ-20) सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने की जिम्मेदारी नेहरू युवा केंद्र को सौंपी गई है। वहीं, मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग यह जिम्मेदारी संभाल रहा है। मार्च और अप्रैल में होने वाले इन सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं को जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा और पर्यावरण जैसे विषयों पर सरकार की पहल एवं जनता के योगदान की सीख दी जाएगी।
ऐसे किया जाएगा आयोजित
विकास खंड से राज्य स्तर तक पांच दिवसीय (G-20 Summit) सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मप्र के पांच सौ स्कूल-कालेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। इन सम्मेलनों के जरिये सरकार का प्रदेश में पांच लाख युवाओं तक पहुंचने का लक्ष्य है। नवंबर में प्रस्तावित मध्य प्रदेश विधानसभा और वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले आयोजन में युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
ये होगा लक्ष्य
जिलों में माडल स्कूल, कुछ सीएम राइज स्कूल और जिले के अग्रणी कालेज में होने वाले इन सम्मेलनों में विषय विशेषज्ञ युवाओं को बताएंगे कि देश में कैसे काम किए जा रहे हैं और कैसे जन हितैषी निर्णय लिए जा रहे हैं। युवा सेमिनार में शामिल होंगे। भाषण देंगे, विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। उन्हें समझाया जाएगा कि रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनो। इसके लिए स्वरोजगार में किस्मत आजमाओ।
Comments (0)