Bhopal: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। उन्होने घोषणा की है कि सभी महिला कर्मचारियों (CM Shivraj Announcement) को 7 दिनों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) दिया जाएगा, जिसे वे अपनी आवश्यकता के हिसाब से ले सकेंगीं। इसी के साथ उन्होने और भी कई घोषणाएं की हैं। महिला दिवस पर शिवराज ने महिलाओं के लिए कई अहम फैसले लिए है। आइये आपको इसके बारें में विस्तार से बताते है।
सीएम शिवराज ने महिला दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री (CM Shivraj Announcement) ने कहा कि ‘प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं। माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है। महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी। आज महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान हेतु अनेक निर्णय लिये हैं।
कई बड़ी घोषणाएं की
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान हेतु अनेक निर्णय लिये हैं।’‘कक्षा 10 के बाद उच्चतर माध्यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्मुखी होगा। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की महिला हथकरघा व हस्तशिल्प कारीगरों को एन.आई.डी. व निफ्ट संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा। राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी (digital and financial literacy), अंग्रेजी, कम्युनिकेशन (communication) और वर्क रेडीनेस (work readiness) का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे।’
ये है अहम फैसले
- सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) दी जाएगी।
- कक्षा 10 के बाद उच्चतर माध्यमिक एवं कॉलेज में छात्राओं को वित्तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्मुखी होगा।
- बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग शामिल होगी।
- प्रदेश की महिला हथकरघा व हस्तशिल्प कारीगरों को एन.आई.डी. व निफ्ट संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।
- राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिट्रेसी, अंग्रेजी, कम्युनिकेशन और वर्क रेडीनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
- छात्राओं के लिए जॉब फेयर आयोजित किये जाएंगे।
Read More- dewas news : जीवित हुई होली पर रंगोली बनाए जाने की रियासतकालीन परंपरा, कला कृतियों को देखने उमड़ा शहर
Comments (0)