बिहार की तर्ज पर अपनी सत्ता वाले राज्यों में जातिवार गणना कराने के कांग्रेस के एलान पर कटाक्ष कर केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सवाल भी खड़े किए हैं। सोमवार को यहां मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री ने यह कहकर कांग्रेस पर हमला बोला कि जनगणना का कार्य केंद्र सरकार का है, राज्य सरकारों से इसका कोई लेना देना नहीं है।
इसके बावजूद कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रिकार्ड खराब है, उसकी गारंटी झूठी है और सपने हकीकत से दूर हैं। केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसके नेता स्वर्गीय राजीव गांधी ने मंडल आयोग की सिफारिश लागू करने का संसद में विरोध किया था। 50 के दशक में काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट और उसके बाद 80 के दशक में मंडल आयोग की रिपोर्ट को कांग्रेस की सरकारों ने ही दबा दिया था।
कहा- ओबीसी समाज भाजपा के साथ खड़ा है, इससे तिलमिला रही कांग्रेस
राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद थे और देश में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब ओबीसी समाज की संवैधानिक आयोग बनाने की मांग को कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी समाज के बड़े नेताओं को जाति के नाम पर गाली देते रहे हैं। ऐसे में, उन्हें कुछ भी कहने से पहले अपना और पार्टी का ट्रैक रिकार्ड देखना चाहिए। उनको झूठ की राजनीति और झूठे सपने देखना बंद कर देना चाहिए। ओबीसी समाज भाजपा के साथ खड़ा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते नौ सालों में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए काम किया है। समाज के सभी वर्ग आज जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, विकास कर रहे हैं, उसे देखकर ही कांग्रेस तिलमिला गई है।Read More: उत्तराखंड पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज, संतों से भेंट करेंगे
Comments (0)