CG NEWS : रायपुर । कभी अबूझमाड़ नक्सली आतंक और गरीबी के लिए कुख्य़ात था, लेकिन अब विश्व पटल पर नया इतिहास रचने जा रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट में अबूझमाड़ मलखंभ समूह के परफार्मेंस का स्तर सप्ताह दर सप्ताह बढ़ रहा है। योग ऋषि स्वामी रामदेव ने ग्रुप की सराहना करते हुए कहा है कि अब विश्व मंच पर इतिहास बनेगा। प्रतियोगियों ने जजों और पूरे देश को प्रभावित करने के लिए अपने एक्ट में नयापन और सुधार लाया है। आगामी एपिसोड ‘नवरात्र स्पेशल’ में वे उत्सव का मौसम लेकर आएंगे। इस अवसर को खुशनुमा बनाने के लिए स्वामी रामदेव शो के सेट की शोभा बढ़ाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगी, जजों के साथ, ‘दुर्गा मां’ से आशीर्वाद लेंगे और ‘गरबा’ परफार्मेंस देंगे। यह संगीत, जयकारे और अभूतपूर्व एक्ट से भरी आनंदमय शाम होगी जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी। बाबा रामदेव ने अबूझमाड़ के मलखंभ ग्रुप को सराहा, कहा- अब विश्वमंच पर बनेगा इतिहास।
‘मैंने अबूझमाड़ का दौरा किया है : रामदेव
अपनी चुस्ती और शक्ति के उल्लेखनीय परफार्मेंस के लिए प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ मलखंभ समूह एक बार फिर ‘ओमकारा’ के टाइटल ट्रैक पर अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर देगा। उनकी लगन से प्रभावित होकर विशेष अतिथि स्वामी रामदेव ने साझा किया-‘मैंने अबूझमाड़ का दौरा किया है और वहां आपकी प्रतिभा के बारे में बहुत कुछ सुना है। तब से मैं आपके प्रदर्शन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।मैंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था
पारस (समूह के सबसे बड़े सदस्य) और सुरेश (सबसे कम उम्र का सदस्य), जो मुझे लगता है कि तीन साल की उम्र में घर से बाहर निकले होंगे, उनकी अपनी यात्राएं रही हैं। मैंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, इसलिए मैं आज यहां हूं। आपने घर छोड़ा था तीन साल की उम्र में तो कल्पना करें कि आप जीवन में कहां पहुंचेंगे। यह देखना उल्लेखनीय है कि योग को अब खेल का एक हिस्सा माना जाता है और मुझे योग को खेल का हिस्सा बनाने में योगदान देने पर गर्व है।’प्रतिभाएं मोहताज नहीं होतीं
स्वामी रामदेव ने कहा- अबूझमाड़ मलखंभ ग्रुप, आप भारत में पहले ही इतिहास बना चुके हैं और अब आप विश्व मंच पर इतिहास बनाने के लिए तैयार हैं। इतिहास के बारे में पढ़ना बहुत अच्छी बात है, लेकिन उसका हिस्सा बनना उससे भी बड़ी बात है। आप ऐसे व्यक्ति हैं जो निस्संदेह इतिहास का हिस्सा बनेंगे। छोटी जगह से आने के बावजूद अब हर कोई आपकी प्रतिभा को पहचानता है। प्रतिभाएं जगह की मोहताज नहीं होतीं।रामदेव ने भी मलखंभ के दिखाए करतब
स्वामी रामदेव समूह में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे और मलखंभ के कुछ करतब दिखाए, जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह भी विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन करने के लिए मंच पर उनके साथ शामिल होने वाले हैं।Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग इस बार बेहद सख्त होते हुए दिखे....
Comments (0)