MP NEWS - मध्यप्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। चुनाव वाला राज्य हो और सियासी बयानबाजी न हो ये कैसे हो सकता हैं, तो अब एमपी ( MP NEWS ) की राजनीति में भी विपक्ष और पक्ष के बीच शब्दरूपी वाण खूब चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोला हैं।
तुष्टीकरण की राजनीति करती है कांग्रेस - वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश आध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, तुष्टीकरण की राजनीति करती है कांग्रेस। जनता उनकी इस रणनीति को बखूबी समझती है, आने वाले चुनाव में जनता देगी इसका जवाब। हिंदुत्व पर हमेशा से ही कांग्रेस सवाल उठाती हुई आई हैं।
इन हरकतों का जवाब कर्नाटक की जनता तो देगी
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद उन्हें बजरंग दल और हिंदुत्व वाले संगठन ही नजर आते हैं। उन्हें कभी पीएफआई और सिमी जैसे संगठन नजर क्यों नहीं आते हैं, कांग्रेस की इन हरकतों का जवाब कर्नाटक की जनता तो देगी ही मध्य प्रदेश की जनता भी इस विधानसभा चुनाव में देगी जवाब।
नरोत्तम मिश्रा ने अध्यक्ष कमलनाथ को एक पत्र लिखा है
कर्नाटक चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने उनके द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात को तूल देते हुए इसे भगवान हनुमान का अपमान बताया है। साथ ही कहा है कि, पीएफआई जैसे संगठन से इसकी तुलना कर कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी आतंक-समर्थक मानसिकता का परिचय दिया है। इसी हंगामे के बीच अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को एक पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें - सीएम Bhupesh Baghel ने बजरंग दल को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने का सोचेंगे’
Comments (0)