बैठक के बाद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले, जिस तरह राष्ट्रिय स्तर पर इंडिया गठबंधन बना है वह आम जन के अधिकारों की रक्षा करने के लिए बना है। भाजपा और नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन के लिए बात की लेकिन वह अच्छे दिन थे क्या। सभी के नजरिए से अच्छे दिन अलग-अलग है। चलते चुनाव के बीच में आर्थिक प्रतिबंध लगाना यह लोकतंत्र के लिए घातक है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आगे की कार्य प्रणाली और अलग-अलग पहलू पर चर्चा की गई।
भारतीय जनता पार्टी को हराना ही पड़ेगा
खजुराहो में मीरा यादव के नामांकन को निरस्त होने पर बोला, निर्वाचन अधिकारी का दायित्व होता है कोई कमी हो तो उसे पूरा करवाते हैं। लोकतंत्र को बचाना है तो भारतीय जनता पार्टी को हराना ही पड़ेगा। रोज चुनाव के भाषण दिए जाते हैं। यह बताएं मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहनों को ₹3000 प्रतिमा देने की बात की थी वह पूरा क्यों नहीं हुआ। हर महिलाओं को पक्का मकान देने की बात कही थी। लखपति बहन योजना का क्या हुआ,₹400 में प्रत्येक महिला को सिलेंडर देने की बात की थी। क्या हुआ भारतीय जनता पार्टी के वचन पत्र का।
कॉलेज की स्थापना को लेकर उठाए सवाल
मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर उठाए सवाल। कांग्रेस पार्टी 9 अप्रैल को फिर से प्रेस वार्ता करेंगी। एक लाख कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को बीजेपी ज्वाइन करने का झूठ भारतीय जनता पार्टी ने बताया। जिनको नोटिस से बचाना है जिनके पास प्रशासन का दबाव है या भविष्य के डर के लालच में है तो वह कांग्रेस का अगर भला नहीं कर सकते तो वह बीजेपी का भला भी नहीं कर सकते। जिन लोगों के अंदर लालच छूट और पाखंड है वह किसी का भला नहीं कर सकते।
सारा गठबंधन मिलकर एक प्रत्याशी को सीट पर सपोर्ट करेगा
भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कुचक्र से भयभीत नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी बीजेपी का एजेंट बन गया है, कलेक्टर अपना धर्म नहीं निभा रहा। सारा गठबंधन मिलकर एक प्रत्याशी को सीट पर सपोर्ट करेगा।
Comments (0)