मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले हर पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। अब विधानसभा चुनाव में भी बजरंग दल का मुद्दा गरमाने वाला है। चुनाव से ठीक पहले बजरंग दल मध्य प्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ शौर्य जागरण रथ यात्राएं निकालेगा। विश्व हिंदू परिषद की मध्यभारत प्रांत की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। आगामी 9 सितम्बर को एक रथ यात्रा मुरैना में तो दूसरी मूलताई में भी शुरू होगी। यात्राएं 17 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी जहां बड़ी समापन सभा होगी।
हिंदू युवाओं को बुलाया जाएगा
प्रदेशभर के हिंदू युवाओं को इसमें बुलाया जाएगा। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के चित्रीय संगठ मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि लव जिहाद और हिंदू समाज में विघटन को रोकने के लिए मंदिरों से हिंदूओं का जुड़ाव बढ़ाना । इसके लिए हमारा मंदिर, आदर्श मंदिर अभियान शुरू किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा कि हिंदू परिवार व्यवस्था को बॉलीवुड, वामपंथी शिक्षाविदों और अदालती फैसलों और भोगवादी मानसिकता ने गहरा नुकसान पहुंचाया है। इसकी वजह से बच्चों में संस्कारों की कमी है। युवाओं में स्वच्छंदता और बुजुर्गों की दुरवस्था सामने आ रही है। इससे निपटने के लिए एकल हिंदू परिवारों को नियमित रूप से अपने मूल परिवारों से संपर्क करने, पूर्वजों के स्थानों से जोड़ने, पारिवारिक सहभोज जैसे कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।Read More: आज से विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भोपाल में मंथन करेगा निर्वाचन आयोग
Comments (0)