Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे कुशाभाऊ (First Solar City) ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रूपये की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से जारी किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कायाकल्प अभियान की घोषणा 19 दिसम्बर, 2022 को की गई थी।
सांची बनेगी पहली सोलर सिटी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (First Solar City) ने कहा कि मई के पहले सड़कों का कायाकल्प पूरा होना चाहिए । इस पर दिमाग ना लगाएं कि अपने पसंद का ठेकेदार आ जाए। स्वच्छता को लेकर भी सभी 313 नगरीय निकाय अभी से तैयारी शुरू कर दें। शहरों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएं। गर्मी में पानी की कमी ना आए इसके लिए अभी से तैयारी करें। पाइपलाइन की मरम्मत का काम अभी से कर ले। तीन मई को अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा दिवस है। इस दिन सांची को देश की पहली सोलर सिटी घोषित किया जाएगा।
इस श्रेणी के आधार दी जाएगी राशी
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (First Solar City) ने बताया है कि नगरीय निकायों की सड़कों के उन्नयन के लिये जनसंख्या की श्रेणी के आधार पर राशि दी जाएगी। 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों के लिये 25 करोड़, 2 लाख 10 लाख तक की जनसंख्या वाले नगरों को 7 करोड़, एक से 2 लाख तक की जनसंख्या पर 3 करोड़, 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या पर 2 करोड़ 50 लाख, 30 से 50 हजार तक की जनसंख्या पर एक करोड़ 60 लाख, 20 से 30 हजार तक की जनसंख्या पर एक करोड़ और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले नगरों को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।
समिति का किया गठन
कार्यों की निगरानी के लिए राज्य संचालनालय और संभाग स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा। गुणवत्ता नियंत्रण के लिए संभाग स्तरीय मोबाइल टेस्टिंग लेब की स्थापना की गई है। राज्य स्तरीय क्वालिटी मॉनीटर्स मनोनीत कर दिये गये हैं। साथ ही निकायों द्वारा प्रस्तुत सिटी रोड एक्शन प्लॉन को अनुमोदित कर दिया गया है। शहरों के जिन मार्गों में आवागमन अधिक होता है, उनका उन्नयन प्राथमिकता से किया जायेगा।
Comments (0)