एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनावी साल में नेताओं के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोंप भी देखने को मिलने लगा हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस झूठी पार्टी है, इनको झूठ बोलने में मास्टरी हासिल है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि, पिछले चुनाव में कांग्रेस ने कई वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया।
कमलनाथ ने अपने वादे पूरे नहीं किए - गृहमंत्री
आपको बता दें कि, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कल यानी की रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने दतिया के राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने हाथी खाना पहुंचे और कृषि विभाग के किसानों को बीज वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नरोत्तम मिश्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछले चुनाव में कांग्रेस ने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता देने जैसे जितने भी वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। अब आपके पास आएं, तो विश्वास मत करना फिर झूठे वादे करेंगे।
कांग्रेस सरकार में आती है तो हमारी योजनाएं बंद कर देती है
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान आगे यह भी कहा कि, हमारी सरकार ने कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की। लाडली बहना योजना, संबल योजना सहित कई योजनाएं शुरू की है। उन्होंने इस दौरान कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार में आती है तो हमारी योजनाएं बंद कर देती है। उन्हें लगता है कि, इनका श्रेय भाजपा को मिलेगा।
Comments (0)