CG NEWS : छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा प्रत्याशियों की सूची जा रही हुई है। तब से इन कुछ सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है बस्तर संभाग के 12 विधानसभा समेत कुल 20 विधानसभाओं में पहले चरण में चुनाव होंगे भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण में होने वाली 19 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी बस्तर में अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आती है। प्रदेश की राजनीति में ऐसा कहा जाता है की सरकार बनाने का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर पर फोकस बरकरार रखा है। उम्मीद के अनुसार अधिकतर सीटों पर भाजपा ने नए चेहरों पर दाव खेला है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों का विरोध अन्य दावेदारों ने खुलकर करना शुरू कर दिया है ऐसे में भाजपा का बस्तर में वापसी की रणनीति आखिर कितनी कारगर साबित होगी यह देखना होगा।
इन सीटों पर हो रहा विरोध
कोंटा विधानसभा– टिकट पाने की उम्मीद के साथ ही कुछ महीने पहले हूंगा राम मरकाम ने जिला अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था हूंगा राम मंत्री कवासी लखमा को चुनौती देते घूम रहे थे। हूंगा राम मरकाम ने तो मंत्री कवासी लखमा के न हराने की स्थिति में राजनीति से सन्यास लेने की बात तक कह दी थी। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर सोयम मुक्का को टिकट दे दिया हूंगा राम मरकाम अपनी नाराजगी नहीं छुपा पाएं उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर कर दी।
जगदलपुर विधानसभा
बस्तर संभाग की एकमात्र अनारक्षित जगदलपुर की सीट पर माना जाता है की राजनीतिक दलों के पक्ष में बना माहौल अन्य विधानसभा को भी प्रभावित करता है भारतीय जनता पार्टी ने यहां नए चहरे पर दाव लगाते हुए संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व महापौर किरण देव को पार्टी प्रत्याशी बनाया है टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व विधायक संतोष बाफना ने तो जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का कोई भी काम नही करने का ऐलान कर शहर से दूरी बना ली है। ऐसे में माना जा रहा है की पूर्व विधायक के समर्थक कार्यकर्ता पार्टी गतिविधियों से दूरी बना लेंगे ऐसे में इसका सीधा नुकसान पार्टी को होगा ।
दंतेवाडा विधानसभा
दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को उम्मीद थी की भाजपा दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी वर्तमान विधायक देवती कर्मा के खिलाफ उन्हें एक बार और मौका देकर चुनाव में उतारेगी लेकिन भाजपा ने जिला अध्यक्ष चेतराम अटामी को टिकट देकर सबको चौंका दिया बताया जा रहा है की दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी पार्टी से नाराज है भीमा मंडावी की बेटी ने वीडियो जारी कर पिता के बलिदान को भूलने का आरोप पार्टी पर लगाकर इसकी पुष्टि कर दी है।
चित्रकोट विधानसभा
बस्तर जिले की चित्रकोट विधानसभा में पहले ही भारतीय जनता पार्टी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पीछे हटने वाले व्यक्ति को टिकट दे कर स्थानीय कार्यकर्ताओं को चकित कर दिया है गौरतलब है कि दीपक बैज के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को उपचुनाव में कैंडिडेट घोषित किया था भारतीय जनता पार्टी तब विनायक गोयल को टिकट देना चाहती थी लेकिन उपचुनाव में हार सामने देख विनायक ने अपना नाम वापस ले लिया था उपचुनाव में भाजपा की ओर से लच्छूराम कश्यप मैदान में उतरे उन्हें हार का सामना करना पड़ा इसके बाद हुए जिला पंचायत चुनाव में अंदरूनी राजनीति का शिकार होने से बचने के लिए विनायक गोयल ने जिला पंचायत का चुनाव भी नहीं लड़ा बता दें कि विनायक गोयल लगातार दो बार जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं वर्तमान में वे तोकापाल मंडल के अध्यक्ष है टिकट वितरण में उपेक्षा के चलते पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप और बैदू राम कश्यप के समर्थक नाराज बताए जा रहे है।
Comments (0)