Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के आवेदन को लेकर कहा है कि 25 मार्च से प्रदेश में मातृ शक्ति की सेवा का महायज्ञ आरंभ हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन प्राप्त करना आरंभ किया जाएगा। सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी योजना के क्रियान्वयन से मिशन मोड में अंतर्रात्मा से जुड़ें।
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि अप्रैल माह में
- योजना (Ladli Behna Yojana) पर दिए गए प्रस्तुतिकरण में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, ई-केवाईसी, आधार लिंक और समग्र आईडी से संबंधित जानकारियाँ दी गई।
- योजना क्रियान्वयन के लिए जिलों में जारी तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया गया कि आवेदन 25 मार्च से प्राप्त किए जाएंगे।
- आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी।
- अनंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी, जिस पर 15 मई तक अपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी और 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा। अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी।
- योजना में हितग्राहियों के खातों में राशि का अंतरण 10 जून को किया जाएगा।
- आगामी माहों में भी भुगतान के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख नियत की जाएगी।
कैसे और किसे मिलेगा लाभ
- जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से कम है, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है और जिन परिवारों में कोई आयकर दाता नहीं हो, ऐसे परिवारों की 23 से 60 आयु वर्ग की बहनें योजना के लिए पात्र हैं।
- परिवार का मतलब पति, पत्नी और उनके बच्चे हैं। ऐसी पात्र बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रूपए आएंगे।
- बहनों को योजना में आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
- हर गाँव और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे और आवेदन भरने में मदद करने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविरों की जानकारी पहले से दी जाएगी।आवेदन के लिए समग्र आईडी नम्बर और आधार नम्बर आवश्यक है।
- मूल निवासी और आय प्रमाण-पत्र आदि की आवश्यकता नहीं है। कोई भी कठिनाई होने पर फोन नम्बर 181 पर सूचना दी जाए।जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी।
ये है जरूरी दस्तावेज
- आवेदन (Ladli Behna Yojana) में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराने के अलावा तीन जरूरी जानकारी बहनों के पास होनी चाहिए।
- आपकी या आपके परिवार की समग्र आईडी
- आपका आधार नंबर
- समग्र में दर्ज आपका मोबाइल नंबर। यह जानकारी यदि बहनों के पास है तो उनको कोई दिक्कत नहीं होगी।
Read More- आज से भरे जाएंगे Ladli Behna Yojana के फॉर्म, फ्री में हो रही eKYC, इस महीने से आएंगे खाते में पैसे
Comments (0)