आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। 12 अगस्त को हर साल, वैश्विक समुदाय एकत्र होकर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाता है। आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने युवाओं को बधाई दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर युवाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, "सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। युवा वह है, जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आइये, हम मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध बनाएं।"
वीडी शर्मा ने दी बधाई
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, "अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की सभी युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं। युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि का आधारस्तंभ होती है। मेरा युवा शक्ति से आह्वान है कि सब मिलकर सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक भागीदारी कर राष्ट्रनिर्माण में अपना सहयोग दें।"
नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।' असीम ऊर्जा एवं असाधारण मेधा से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार कर रही देश की युवाशक्ति को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"
क्यों मनाया जाता है ये दिन
कहा जाता है कि आने वाला कल उस युवा पीढ़ी को कुछ नया करने का मौका देता है जो इस वक्त अपने पंख फैला रही है। दुनिया भर में नई जेनरेशन यानी युवा पीढ़ी को उत्साहित करने के लिए हर साल अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस यानी इंटरनेशनल यूथ डे मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 का थीम है ‘युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर’। थीम अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और क्षमताओं वाले युवाओं के महत्व पर केंद्रित है।
इस दिन का इतिहास
1998 में विश्व सम्मेलन सबसे पहले इंटरनेशनल यूथ डे यानी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का सुझाव दिया गया था। सम्मेलन में शामिल हुए मंत्रियों ने युवाओं के लिए समर्पित एक दिन का प्रस्ताव रखा था। इसके अगले साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के प्रस्ताव को अपनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र सभा ने 17 दिसंबर 1999 को यह दिन सेलिब्रेट करने का फैसला लिया था लेकिन इसे 12 अगस्त साल 2000 से मनाया जाने लगा।
इस दिन का उद्देश्य
दुनिया भर में यह खास दिवस युवाओं के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य उनके दैनिक जीवन में आने वाली तमाम तरह की चुनौतियों, परेशानियों और मुद्दों को देखना, सुनना, समझना और उसे हर संभव दूर करने का प्रयास करना है, क्योंकि यही युवा आने वाले कल के कर्णधार हैं। यह दिवस उन समस्याओं और चुनौतियों पर गहन विचार का दिन है, जहां दो पीढ़ियों के बीच मतैक्य प्रभावित हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा समाज को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की चुनौतियों का हल निकालना है।
Comments (0)