एमपी के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में जामकर सियासत हो रही है। कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं और बीजेपी को आदिवासी विरोधी बता रहे हैं। अब इसी बीच केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान सामने आया है।
आदिवासी समुदाय नहीं आएंगे कांग्रेस के झासे में: कुलस्ते
फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, आदिवासी समुदाय ने साल 1990 से लेकर 2003, 2008 और 2013 में भारतीय जनता पार्टी को दिया वोट दिया है। बीजेपी के सानियर नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने आगे कहा कि, 2018 में कांग्रेस ने आदिवासियों को लुभाने के लिए प्रलोभन देने का नया प्रयोग किया था। कांग्रेस के झांसे में आकर आदिवासियों ने कांग्रेस को वोट दिया था। पिछले चुनाव में ट्रिबिल सीटों पर असर हुआ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, आदिवासी समुदाय भारतीय जनता पार्टी के साथ है। आपको बता दें कि, एमपी में 20 से 22 फ़ीसदी जनसंख्या आदिवासियों की हैं। जिसमें से 47 सीटे आदिवासी समाज के लिए अनरक्षित है।मप्र की 22 फीसदी आबादी आदिवासी
वहीं साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास आदिवासीयो की 47 सीटों में से 30 सीटें आई थी, तो वहीं भारतीया जनता पार्टी के खाते में 16 सीटें आई थी। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश की जनसंख्या के 22 प्रतिशत आबादी आदिवासी है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 43 आदिवासी समूह हैं।Read More: “अजित पवार का बड़ा खुलासा, बोले- 2017 में भाजपा के साथ जाने के लिए तैयार हो गए थे शरद पवार
Comments (0)