Bhopal: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच एक अप्रैल से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का ट्रायल सोमवार से शुरू कर दिया है। पहले ट्रायल के लिए ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आगरा लिए रात नौ बजे चली।
इतनी रफ्तार में दौड़ी ट्रेन
ट्रेन को बीना रेलवे स्टेशन तक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया। इसके बाद गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गई। इस तरह औसत 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन आगरा तक चलाई गई। ट्रायल की कमान भोपाल रेल मंडल के विशेष दल को दी है, जो ट्रेन की गति को अलग-अलग मापदंडों पर परख रहा।
अगले चरण में आगरा से पलवल के बीच होगा ट्रायल
इस दल को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से आए विशेष सहयोग कर रहे हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को आगरा से पलवल के बीच अलग-अलग चरणों में ट्रायल किया जाएगा, जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होगा। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जरुरत और तकनीकी पहलुओं को देखते हुए ट्रायल के दौरान गति सीमा को कम भी किया जा सकता है।
वंदे भारत में है 16 कोच
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के 16 कोच हैं। इन्हीं में मोटरकार कोच भी शामिल है, जिसमें लोको पायलट और सहायक लोको पायलट रहते हैं। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 1128 सीटें हैं।
1 अप्रैल को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। यह मप्र से चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अभी आधिकारिक रूप से नहीं आया है लेकिन रेलवे के अधिकारी संभावित कार्यक्रम के अनुसार तैयारियां कर रहे हैं।
Comments (0)