PWD ने इंदौर के राऊ विधानसभा को जोडने वाली 3 महत्वपूर्ण सड़कें बनाए जाने को मंजूरी दे दी। करोड़ों रुपए की लागत से ये सड़कें बनाई जाना हैं। मंजूरी मिलते ही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के समर्थक अपने नेता को श्रेय देने में जुट गए जिस पर बीजेपी सांसद की टीम ने मैदान संभालकर आइना दिखा दिया। सांसद ने पुराने पत्र और PWD का आदेश प्रसारित कर दिया जिसमें साफ लिखा है कि, सांसद की अनुशंसा पर स्वीकृति दी गई।
विधायक पटवारी के समर्थकों ने श्रेय की राजनीति शुरू की
PWD ने 25 मई 2023 को इंदौर जिले में पीपल्दा से नयापुरा 4 किमी, पीपल्दा से घुडिय़ा 2 किमी और राऊ से रंगवासा होते हुए सिंदौड़ा से नावदा पंथ के बीच पहुंच मार्ग 5.2 किमी की मंजूरी दे दी है। इंदौर लोक निर्माण के मुख्य अभियंता को पत्र जारी होने की जानकारी लगते ही राऊ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और उनकी समर्थकों ने श्रेय की राजनीति शुरू कर दी।
संसद ने विधायक को दिखाया आईना
आपको बता दें कि, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र के साथ ये बताने का प्रयास किया कि, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के प्रयासों से सड़कों की मंजूरी हुई। जैसे ही विधायक जीतू पटवारी ने श्रेय लेना शुरू किया वैसे ही बीजेपी सांसद शंकर लालवानी की टीम सक्रिय हो गई। उनके ग्रामीण प्रतिनिधि रवि रावलिया को मालूम था कि, सड़क की मांग लालवानी से की गई थी और उन्होंने मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात कर मंजूर कराई।
पत्र से हुआ खुलासा
विधायक पटवारी तो 7 फरवरी का पत्र बता रहे हैं, जबकि लालवानी ने 20 अक्टूबर 2022 को पत्र लिख दिया था जिसके बाद दो बार वे मंत्री से मिल गए। इन तीन सड़कों के अलावा लोकसभा क्षेत्र की 12 सड़कों को बनाए जाने की मांग की थी जिसमें से पांच पर स्वीकृति मिल गई है तो बची को अगले चरण में मिलने वाली है। टीम लालवानी ने हकीकत बयान करते हुए पटवारी पर जमकर कटाक्ष किया। हकीकत बताते हुए लालवानी व पीडब्ल्यूडी का पत्र भी भेजा जा रहा है।
Read More: दिल्ली हत्याकांड पर क्यों नहीं बोल रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले- गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
Comments (0)