मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी (DEEPAK JOSHI) के कांग्रेस में जाने की खबर सामने आने के बाद उन्हें मनाने का दौर जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी को मनाने की कोशिश की। लेकिन उनकी माने तो यह प्रयास असफल रहा। रघुनंदन शर्मा की माने तो दीपक जोशी का इस तरह पार्टी को छोड़कर जाना बेहद दुखद है।
दीपक मानने के लिए तैयार नहीं
आगे रघुनंदन शर्मा कहते है कि हमने पूरी कोशिश की लेकिन दीपक मानने के लिए तैयार नहीं है यहां तक कि अब वह मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए भी राजी नहीं है। दीपक का जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है, रघुनंदन शर्मा ने इशारों-इशारों में पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब यहां गंभीर मामलों को हल्के में लिया जाता है।
गुहार लगाई,लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया
पार्टी विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है, लेकिन अगर इसे छोड़कर अगर कोई जा रहा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि वह विचारधारा का विरोध कर रहें है। रघुनंदन शर्मा ने कहा कि दीपक का दर्द है कि उन्होंने कई बार अपने पिता की विरासत को सहेजने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया, वहीं दीपक जोशी ने कहा कि जान बूझकर मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है ऐसे में अब इस पार्टी में मेरा रहना उचित नहीं है।
READ MORE :PBKS vs MI- सूर्या और ईशान की आंधी में उड़ गया पंजाब, मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
Comments (0)