CG NEWS : रायपुर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। जिन्हे 14596 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे। आज रायपुर रेलवे स्टेशन को 470 करोड़ की सौगात देंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, सांसद विजय बघेल सहित अन्य बीजेपी नेता अकलतरा स्टेशन में मौजूद रहेंगे। के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 6 स्टेशनों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशन शामिल किए गए हैं, जिसमें अकलतरा, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुन्द, रायपुर, तिल्दा-नेवरा और भिलाई पावर हाउस में विकास कार्यों का शिलान्यास होगा। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे।
रेलवे स्टेशन की सुविधाएं
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन के अंदर जाने के लिए दोनों तरफ से एंट्री गेट रहेंगा स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी। पानी पर्यावरण के अनुकूल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। नए बड़े फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। स्टेशन बिल्डिंग पर स्थानीय कला और संस्कृति की झलक देखने मिलेगी। लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा बढ़ाई जाएगी। सर्कुलेटिंग एरिया का अपग्रेड होगा, वेटिंग हाल और टॉयलेट्स बढ़ाने के साथ उनमें कई सुविधाएं होंगी। ट्रेन और कोच इंडिकेटर बोर्ड्स हाईटेक होंगे प्लेटफॉर्म एरिया के विस्तार के साथ शेठ कवरिंग किया जाएगा पार्किंग एरिया बढ़ाया जाएगा।Read More: CG NEWS : प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला: चार दर्जन उद्योगपतियों को नोटिस के पश्चात मचा हड़कंप
Comments (0)