चंदा कारपेंटर
बालाघाट जिले के परसवाड़ा ग्राम पंचायत में सड़क न होने से स्थानीय परेशान है। और जिम्मेदारों का ध्यान खींचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। जहां ग्रामीणों ने कीचड़ भरी सड़क पर ही धान रोप दिया है। बता दें प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है। 20 साल में ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद ग्रामीणों को ऐसा करना पड़ा है। वहीं सहायक सचिव अनिल त्रिवेदी ने रहवासियों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अतिक्रमण के चलते जलभराव की समस्या बनी हुई ।
बीते 20 सालों से यही हाल है
बीते 20 सालों से परसवाड़ा ग्राम पंचायत में वार्डवासी सड़क के इंतजार में आस लगाए हुए है। हर साल की बारिश में सड़क कीचड़ से भर जाती है। जिसके चलते रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपाई कर अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। और जिम्मेदारों तक अपनी समस्या पहुंचाने की कोशिश की है।
मंत्री रामकिशोर कावरे की विधानसभा क्षेत्र का ये हाल
बता दें यह इलाका प्रदेश के आयुष तथा जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र में आता है। जिससे मामला और बड़ा हो जाता है । मंत्री कावरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए विकास की यह तस्वीर है । जहां रहवासियों को किचड़ में धान की रोपाई करना पड़ रही है। ग्रामीणों के मुताबिक इसकी कई शिकायतें की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढे़- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी तक नहीं बनी कोई बात, दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
Comments (0)