भोपाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur Violence) के कुछ जिलों में बीते कुछ दिनों से हिंसा और उपद्रव के हालात हैं। मणिपुर में भड़की हिंसा में अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां भड़की हिंसा के बीच मप्र के भी करीब 30 छात्रों के इंफाल में फंसे होने की सूचना है। बता दें कि पंधाना से भाजपा विधायक राम दांगोरे ने इस छात्रों के रेस्क्यू की मांग करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।

विधायक ने सीएम से किया अनुरोध
विधायक (Manipur Violence) राम दांगोरे ने सीएम को भेजे अपने पत्र में लिखा- मणिपुर में चल रहे उपद्रव तथा उन्माद के लगातार बढ़ने के चलते वहां पर फोन तथा इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई है और भारतीय सेना को तैनात कर दिया गया है। इम्फाल के एनएसयू विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश के लगभग 30 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें खंडवा के तीन विद्यार्थी शामिल हैं। मणिपुर राज्य में दंगे के हालात निर्मित होने के बाद स्थितियां अनियंत्रित हो गई हैं, जिसके कारण मेघालय, नागालैंड, मणिपुर सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अतः आपसे खंडवा सहित मध्यप्रदेश के अन्य विद्यार्थियों को एयरलिफ्ट करवाकर रेस्क्यू कर वापस मध्यप्रदेश लाए जाने का अनुरोध है।'
Read More- DEEPAK JOSHI JOINS CONGRESS: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका,दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल
Comments (0)