बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों पर महिलाओं को उतारा है। बीजेपी ने बालाघाट से डॉक्टर भारती पारधी को टिकट दिया है। वहीं, भिंड से बीजेपी ने काफी पढ़ी लिखी संध्या राय को कांग्रेस के फूल सिंह बरैया के सामने मैदान में उतारा है। इसी तरह सागर से लता वानखेड़े को बीजेपी ने टिकट दिया है, जबकि धार से पूर्व मंत्री सावित्री ठाकुर को मैदान में उतारा गया है। इसी प्रकार रतलाम से कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के सामने भी अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट मिला है। बीजेपी से 6 महिलाओं को लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है.
कांग्रेस ने किया केवल 1 महिला प्रत्याशी घोषित
एमपी में करीब 50% महिला वोटर्स मौजूद। अब तक एमपी में कांग्रेस ने किया केवल 1 महिला प्रत्याशी घोषित। कांग्रेस की नई न्याय गारंटी पर भाजपा ने कसा तंज। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए ,जिसमें से 6 महिला प्रत्याशी पर भाजपा ने इस बार दाव लगाया। लेकिन कांग्रेस अभी तक केवल 25 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर पाई जिसमें से केवल एक ही रीवा लोकसभा सीट पर महिला प्रत्याशी घोषित किए. जिस तरीके से मध्य प्रदेश में करीब 50% महिला वोटर मौजूद है और बीते मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिला वोटर ने काफी बड़ी भूमिका निभाई इसको ध्यान में रखते हुए बीते दिन राष्ट्रीय स्तर पर नारी न्याय गारंटी की घोषणा कांग्रेस ने की थी। इस पर बीजेपी हमलावर होते हुए कांग्रेस को दोहरी राजनीति और महिला विरोधी नीति वाली पार्टी बता रही।
बीजेपी महिलाओं को लेकर राजनीति करती- कांग्रेस
साथ ही कांग्रेस द्वारा एमपी में केवल 1 महिला प्रत्याशी को टिकट देने पर भी तंज कसा। जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा बोली कांग्रेस पार्टी ने देश की महिलाओं को इस नई न्याय गारंटी से न्याय दिलाने की बात कही है इसके साथ ही बताया की जहां प्रत्याशी मजबूत रहे वहां महिला प्रत्याशी कांग्रेस ने घोषित किया। केवल बीजेपी महिलाओं को लेकर राजनीति करती है।
Comments (0)