10 जुलाई को कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात करेंगे, आदिवासियों पर हुए अत्याचारों की सूची तैयार करेंगे। सूची बना कर राज्यपाल को देंगे जानकारी। प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे है अत्याचारों को बिंदुवार करवाएंगे अवगत।
हर पहलू पर जांच होगी
कांग्रेस पार्टी इसके लिए गठित करेगी कमेटी। सभी लोग सीधी जाएंगे और वहां हर पहलू पर जांच होगी। सीधी घटना में बीजेपी एक लाइन में दोषी, इस घटना से पूरा मप्र शर्मसार। सीएम शिवराज कह रहे हैं कि अपराधी की कोई पार्टी नहीं है वही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी से कहा कि वह उनकी पार्टी का सदस्य नहीं है। इतनी से बात स्वीकार करने में क्या दिक्कत है कि वो हमारी पार्टी का है लेकिन गलत अगर कार्यकर्ता भी करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।जीतू पटवारी ने किया सवाल
वहीं जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज से किया सवाल। 20 साल में आदिवासियों के जीवन क्या बदलाव किए बताएं? आदिवासियों को संविधान में जो अधिकार मिले हैं उनमें कितनी हुई अवहेलना? एसटीएससी का 1 लाख बैक लोक के पद क्यों नहीं भरे गए। आदिवासी महानायकों के नाम पर हितैषी बनाने के प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, उनके लिए क्या काम किया? 2019, 2020, 2021 रेकॉर्ड है कि मप्र में सबसे ज्यादा अत्याचार हुए। आदिवासियों के लिए आने वाले फंड क्यों नहीं किया गया खर्च? आदिवासी बच्चों के स्कॉलरशिप क्यों नही मिल रही ?कांग्रेस की सरकार बनी तो कमलनाथ होंगे सीएम
बीजेपी के द्वारा जांच दल गठित करने पर बोले कि, संगठन ने खुद स्वीकार कर लिया है कि उन्हें अपनी सरकार पर नहीं है भरोसा, वीडी शर्मा का धन्यवाद। नरवल की घटना पर कहा, अगर ऐसी कोई घटना है तो तुरंत कार्यवाही हो, क्यों नहीं हुई कार्यवाही, सरकार गृह विभाग करे कार्यवाही। सीएम चेहरे को लेकर बोले कि मैंने कई बार कहा है एक फिर कह रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कमलनाथ होंगे सीएम।Read More: जहां गरजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी इलाके में राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित
Comments (0)