भारतीय सराफा बाजारों में आभूषणों में ग्राहकी काफी सुस्त बनी हुई है। वैवाहिक मुहूर्त समाप्त होने के साथ ही बोवनी चालू होने से ग्रामीण क्षेत्रों की चांदी में मांग कमजोर है। पुराने गहनों की बिक्री और गिरवी का कामकाज ज्यादा देखा जा रहा है। आभूषणों में ग्राहकी नहीं होने के कारण सोना और चांदी में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना कैडबरी 125 घटकर 59750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी आंशिक घटकर 70350 रुपये प्रति किलो रह गई।
उधर, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की पकड़ मजबूत रहने और निवेशकों की छुटपुट पूछताछ होने से कामेक्स वायदा मजबूत रहा। कामेक्स पर सोना आंशिक सुधरकर 1920 डालर प्रति औंस और चांदी 15 सेंट बढ़कर 22.91 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके बावजूद भारतीय बाजारों में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से बाजार में मंदी रही। बाजार के अनुसार अगले एक महीने तक बाजार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट पर आधारित रहने वाला है। वायदा सुधरता है तो हाजिर में तेजी आ जाएगी और वायदा घटता है तो हाजिर में मंदी आ जाएगी। कामेक्स सोना ऊपर में 1920 तथा नीचे में 1910 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.91 व नीचे में 22.70 डालर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई।
भारतीय सराफा बाजारों में आभूषणों में ग्राहकी काफी सुस्त बनी हुई है। वैवाहिक मुहूर्त समाप्त होने के साथ ही बोवनी चालू होने से ग्रामीण क्षेत्रों की चांदी में मांग कमजोर है। पुराने गहनों की बिक्री और गिरवी का कामकाज ज्यादा देखा जा रहा है। आभूषणों में ग्राहकी नहीं होने के कारण सोना और चांदी में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना कैडबरी 125 घटकर 59750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी आंशिक घटकर 70350 रुपये प्रति किलो रह गई।
Comments (0)