भोपाल - मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कमलनाथ को एक्सीडेंटल नेता बताया है। गृहमंत्री ने कहा कि, इमरजेंसी का एक्सीडेंट हुआ था ये वहां से निकले है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर भी तीखा कटाक्ष किया है।
इमरजेंसी का एक्सीडेंट था, कमलनाथ वहीं से निकले है - Narottam Mishra
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ पर तंज कसते हुए कहा कि, इमरजेंसी का एक्सीडेंट था, कमलनाथ वहीं से निकले है। लोकतंत्र में विधायक जनता चुनकर भेजती है, यह जनता का अपमान है। कमलनाथ जी इमरजेंसी के दंगों से निकले है, कोई कीमत नहीं है यह कह कर जनता का अपमान करने लगते है।
कमलनाथ के सामने राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं है
गृहमंत्री ने आगे कहा कि, कमलनाथ के सामने राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं है। यह उनका ( कमलनाथ ) अहंकार है। जो विधायकों के लिए ऐसी बातें बोलता है। गृहमंत्री मित्रा ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, इन्हें ( कमलनाथ ) सदन की कार्यवाही भी बकवास लगती है। आखिरकार ये करना क्या चाहते है, कोई नहीं समझ सकता।
गृहमंत्री का पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर तंज
वहीं कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग पर कटाक्ष करते हुए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ बैठक के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते हैं। उन्हें (कमलनाथ) जवाबी बयानबाजी करते हैं। इनका किसी भी बैठक से कुछ भी नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़ें - ‘Indian Idol 13’ के विनर ऋषि सिंह से Hrithik Roshan ने कहा- अगर तुम मेरे लिए गाओगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा
Comments (0)