Bhopal Metro: मेट्रो के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए इस महीने भोपाल में एक डमी मेट्रो आएगी। डमी मेट्रो में एक इंजन और एक कोच मौजूद रहेगा। आठ साल पहले शुरू हुआ भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल भोपाल में एम्स से लेकर सुभाष नगर अंडरब्रिज रूट तक आठ मेट्रो स्टॉप बनाए जा रहे हैं। डमी मेट्रो इसी महीने अप्रैल में सुझाया गया है। मेट्रो का डमी आने के बाद भोपाल के निवासी मेट्रो का अनुभव कर सकेंगे।
500 मिट्रिक टन पटरियां आएंगी भोपाल
राजधानी भोपाल और आर्थिक नगरी इंदौर में मेट्रो (Bhopal Metro) का ट्रायल सितंबर से शुरू करने की योजना है। सेफ्टी कमिश्रर से अनुमति मिलते ही मेट्रो का शुभारंभ भी कर दिया जाएगा। रायपुर से ट्रैक और डिपो की पटरी की खेप भोपाल आना शुरू हो गया है। ट्रैक पर 1080 ग्रेड की पटरियां बिछाई जाएंगी। 880 ग्रेड की पटरियां डिपो में बिछाई जाएंगी। ट्रैक के लिए 2200 मीट्रिक टन और डिपो के लिए 500 मिट्रिक टन पटरियां भोपाल आएंगी।
आठ मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण
राजधानी भोपाल में जो मेट्रो (Bhopal Metro) के लिए स्टेशन बन रहे हैं, उनमें एम्स से लेकर सुभाष नगर अंडरब्रिज तक के रूट पर आठ मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर स्टेशन बन रहे हैं।
MP को मिली पहली Vande Bharat Express ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Comments (0)