छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर रेंज के सात माओवाद प्रभावित जिलों में से एक सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार को DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई (Sukma naxal attack)। जिसमें एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत तीन जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ शनिवार सुबह जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई है।
नक्सलियों ने किया हमला
सूत्रों के अनुसार जगरगुंडा क्षेत्र के नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प में सर्चिंग पर जवानों की एक टुकड़ी निकली थी। उसी वक्त कैम्प से कुछ ही दूर पर आश्रमपारा के पास सुबह आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया (Sukma naxal attack)। जिसके तुरंत बाद एक बैकअप पार्टी को घटनास्थल पर रवाना किया गया।
बता दें कि एरिया डोमिनेशन पार्टी में 25 से 30 जवान की टुकड़ी होती है, जिनका काम रोड ओपनिंग व कैम्प के आसपास सर्चिंग का होता है।
पुलिस अधिकारी का बयान
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि जगरगुंडा और कुंडेड गांवों के बीच सुबह करीब 9 बजे उस समय झड़प हुई जब डीआरजी की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
बता दें कि मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं। साथ ही हमले में दो जवान भी घायल हुए हैं।
जनजातीय समाज का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान है – सीएम धामी
Comments (0)